
एटा पुलिस की छापामारी ~ थाना जलेसर पुलिस द्वारा छः जुआरी जुआ खेलते रंगेहाथ गिरफ्तार, कुल 3950/- रुपये तथा ताश गड्डी बरामद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण तथा कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के परिदृश्य जुआ/सट्टे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना जलेसर पुलिस द्वारा 06 जुआरियों को जुआ खेलते समय रंगेहाथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है। घटनाक्रमानुसार दिनांक 22.08.2020 को थाना जलेसर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर छापामारी कर ग्राम मोहनपुर सरकारी स्कूल के पास से 06 व्यक्तियों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया है, मौके से 3950 रुपए तथा ताश पत्ते बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध संबंधित थाना जलेसर पर 13 जुआ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नामपता
मारहरा
1- गीतम सिंह पुत्र नेत्रपाल सिंह निवासी मोहनपुर जलेसर एटा।
2- धर्मेन्द्र पुत्र जगदीश निवासी उपरोक्त।
3- श्यामलाल पुत्र नेत्रपाल सिंह निवासी उपरोक्त।
4- निरोत्तम पुत्र मोहनलाल
निवासी उपरोक्त।
5- श्रीकृष्ण पुत्र दुलीचंद
निवासी उपरोक्त।
6- धर्मवीर सिंह पुत्र गरीबदास
निवासी उपरोक्त।
बरामदगी
1- 3950 रुपये
2- ताश गड्डी