महिला की हत्या के आरोप में, दो महिलाओं सहित तीन गिरफतार

कासगंज,हत्या के आरोप में, दो महिलाओं सहित तीन गिरफतार। थाना सोरों के अन्तर्गत ग्राम सियारपुर निवासी सूरती देवी की हत्या के आरोप में ससुर ,सौदान सिंह ,सास चन्द्र मुखी ,जेठ राम ब्रजेश , जेठानी अर्चना को थाना सोरों में दर्ज मुअसं 371/24, धारा 103(1) भादंवि के अन्तर्गत दर्ज किया गया था।
प्राप्त विवरण के अनुसार वादी महेश यादव पुत्र स्व.प्रेम पाल सिंह निवासी बिहारी नगला थाना बागवाला ,एटा द्वारा थाना सोरों पर दी गई लिखित तहरीर के अनुसार वादी ने अपनी चचेरी बहन सूरती देवी की शादी उक्त गांव में योगेन्द्र पुत्र सौदान सिंह के साथ की थी जिनकी सड़क दुघर्टना में मृत्यु हो जाने के कारण किसान दुर्घटना के अन्तर्गत पांच लाख रुपए मिले थे उन्हीं पैसों को लेकर ससुराल के लोग मारपीट , गाली-गलौच करते थे ,जिसके चलते 05 अगस्त को वादी की बहिन की गला दबा कर हत्या कर दी।
बताया जाता है कि घटना की गंभीरता पर पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना सोरों भोजराज अवस्थी व उनकी टीम द्वारा चन्द्र मुखी , अर्चना , और सौदान को गिरफ्तार किया गया और न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। राम ब्रजेश की तलाश की जा रही बताईं जाती है।
डॉ विनय शौनक ब्यूरो चीफ दिल्ली टाइम्स न्यूज कासगंज।
28, मुकद्दमों का आरोपी शातिर , हिस्ट्रीशीटर पशु चोर गिरफ्तार।
थाना सहावर के अन्तर्गत लगातार पशु चोरी की सूचनाओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सहावर शाहिदा नसरीन के नेतृत्व में निजामुद्दीन उर्फ निजाम उर्फ भोंदू पुत्र राजा उर्फ अमरु रमजानी उर्फ रमजान पुत्र सिकन्दर निवासी ग्राम नदर ई , कासगंज को 02अवैध तमंचा,315,बोर ,04 खोखा ,व 02जिन्दा कारतूस 315 बोर ,21,000, रु नकद और एक पिंक अप वैन यूं पी 82- एटी 5657 सहित बरामद किया जाना बताया जाता है ।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ये लोग हिस्ट्रीशीटर अन्तर्जनपदीय पशु चोर है , निजामुद्दीन पर जनपद कासगंज , हाथरस के विभिन्न थानों में , जनपद बुलन्दशहर , बदायूं और जनपद अलीगढ़ में 28 मुकदमे संगीन अपराधों में तथा रमजानी पर भी कासगंज , बदायूं , बुलन्दशहर , मैनपुरी जनपद के विभिन्न थानों में 24 मुकदमे संगीन अपराधों में दर्ज बताए जाते हैं।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks