ब्रेकिंग न्यूज़/सहारनपुर

उ0प्र0 वन मंत्री के सहारनपुर पहुंचने पर प्रतिबंधित प्रजाति के पेड़ों के अवैध काटन में आई तेजी।
👉सहारनपुर वन विभाग शिवालिक वन प्रभाग की रेन्ज शाकुम्भरी कि बीट कलसिया के अंतर्गत तीवडा माजरा के माजरा के कब्रिस्तान की ओर जाने वाले रास्ते पर माजरा से बबेल बारात घर के सामने निकलने वाले रास्ते पर वन विभाग की बिना अनुमति के काटे जा रहे हैं प्रतिबंधित प्रजाति के आम के पेड़।
👉आखिर किसके संरक्षण में शिवालिक वन विभाग की रेन्ज शाकुम्भरी की बीट कलसिया के ग्राम तीवड माजरा में कथित वन ठेकेदार खान साहब जी संसारपुर निवासी वन विभाग की बिना अनुमति के काट रहे हैं प्रतिबंधित प्रजाति के हरे भरे आम के पेड़।
👉 आपको बता दे की उत्तर प्रदेश वन मंत्री के सहारनपुर आगमन पर जहां वन विभाग के कर्मचारी एवं अधिकारी सहारनपुर सर्किट हाउस में वन मंत्री को लुभाने पर लगे हैं वही शिवालिक वन प्रभाग की रेन्ज शाकुम्भरी की बीट कलसिया क्षेत्र कि ग्राम तीवडा माजरा के ग्राम माजरा में कथित वन ठेकेदार बेखोफ चला रहे हैं प्रतिबंधित प्रजाति के पेड़ों पर अपना कुल्हाड़ा।
👉अब देखना है कि (उ0प्र0) वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी जांच उपरांत कब तलक क्या कार्यवाही करते हैं या ऐसे ही चलता रहेगा हरे भरे प्रतिबंधित प्रजाति के पेड़ कटवाए जाने का खेल।