मैनेजमेंट की मौजूदगी में हमारा समझौता संपन्न

आठ महीने इंतजार के बाद सी, आई, ई आटोमोटिव इण्डिया लिमिटेड कम्पनी का समझौता दोनो पक्ष के आपसी सामंजस्य के साथ शान्ति पूर्ण माहौल में हुआ संपन्न।
उधम सिंह नगर उत्तराखण्ड
सी, आई, ई आटोमोटिव इण्डिया लिमिटेड महराजपुर रोड लालपुर उधम सिंह नगर उत्तराखण्ड के,समस्त यूनियन पधाधिकारियों एवम मैनेजमेंट की मौजूदगी में हमारा समझौता संपन्न हो गया है
जिसके लिए आप सभी भाइयों को बहुत बहुत बधाई
समझौता निम्नबत हुआ है
5 साल के 10875 रुपए
प्रथम वर्ष 40%
द्वितीय वर्ष 20%
तृतीय वर्ष 20%
चतुर्थ वर्ष। 10%
पांचवी वर्ष 10%
1 इसके साथ सभी सेम स्किल्ड साथी स्किल्ड होंगे
2। बोनस 20% मिलेगा
3। सैलरी 3 तारीख तक आएगी
4। दिवाली पर गिफ्ट दिया जाएगा
5। पूरा एरियर सितंबर माह की सैलरी में एक मुस्त मिलेगा
6। ट्रिपल डाई का डबल स्ट्रोक जोड़ा जाएगा
7। मेडिकल में जैसे आप सभी को बताया गया उसी हिसाब से एक एकाउंट में 10लाख रहेंगे जोकि जरूरत पड़ने पर उपयोग में लाया जाएगा
8। यूनियन के लिए नोटिस बोर्ड के लिए सहमति बन गई है जोकि बहुत जल्द हमारे साथियों को देखेने को मिलेगा ।
इन सभी शर्तो को पूरा करते हुए और बहुत बहस एवम काफी बार उतार चढाव के बाद यह समझौता आज पूर्ण रूप से संपन्न हुआ जिसके लिए सभी यूनियन पदाधिकारी एवं सभी साथियों का बहुत-बहुत धन्यवाद और बहुत-बहुत बधाई जो आप लोगों ने इस मांग पत्र के माहौल में एकजुटता के साथ यूनियन का पूरी तरह से साथ दिया और एक लंबे समय तक अपनी सहनशीलता को बनाए रखा ।।
जिसके लिए यूनियन आप सभी साथियों की सदैव आभारी रहेगी और ऐसे ही आप लोगों के साथ हमेशा खड़ी रहेगी अगर कभी भी कोई समस्या आएगी तो यूनियन आप लोगों के साथ सदैव खड़ी रहेगी मैं उम्मीद करता हूं जैसा भी हुआ यह समझौता यूनियन के सभी सदस्यों के बीच एक खुशी का माहौल पैदा करेगा और मेरे सभी भाइयों को अपने यूनियन पदाधिकारी के द्वारा किए गए समझौता से खुशी होगी।
आज की वार्ता में उपस्थित लोग।
मैनेजमेंट की तरफ से
1। एलएम शुक्ला जी
2। संजीव वर्मा जी
3। सुशील भारद्वाज जी
4। अमित हांडा जी
5। संजीव सक्सेना जी
यूनियन की तरफ से
1। संदीप सिंह
2। अर्जुन प्रसाद
3। बालकरण सिंह
4। देवेंद्र सिंह
5। दीपक कुमार
6। भीमसेन
7। प्रशांत भंडारी
8। विनेश कुमार
इस अवसर पर सी आई ई श्रमिक संगठन परिवार के समस्त श्रमिको ने द्वारा क बधाई दिया गया।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks