
एटा- जनपद एटा की राजनीति के भीष्मपितामह रहे स्व0गेंदालाल गुप्त के बड़े पुत्र दिनेश गुप्ता की बेटी शिल्पी गुप्ता ने लखनऊ विश्वविद्यालय से डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी (होम साइंस)की डिग्री हासिल कर अपने दादा स्व0गेंदालाल गुप्त को सच्ची श्रद्धांजलि देते हुए यह सिद्ध कर दिया कि लड़कों से लड़कियां किसी क्षेत्र में कम नहीं हैं।लखनऊ विश्वविद्यालय से डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी की डिग्री मिलते ही शिल्पी के पिता माता को कितनी खुशी हुई इसका वर्णन करना सम्भव नहीं है।वर्तमान समय मे बेटियां, जहाज उड़ा रही,लड़ाकू विमान उड़ाकर दुश्मनों के छक्के छुड़ा रही,ट्रेन चला रही,सेना में रहकर देश के दुश्मनों को मुंह तोड़ जबाब देने के लिए देश की सीमाओं पर खड़े होकर भारत माँ को रक्षा हेतु चौबीस घंटे तैनात रहती हैं।वही तमाम बेटियां प्रशानिक सेवा में जिलाधिकारी, एसएसपी,एसडीएम, सीओ,इंस्पेक्टर कांस्टेबल,के अलावा प्रोफेसर, लेक्चरार,प्राइमरी स्कूलों में शिक्षण कार्य जैसे पदों पर रहकर देश और प्रदेश की सेवा कर रही हैं।ऐसे में शिल्पी गुप्ता ने लखनऊ यूनिवर्सिटी से डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी की डिग्री हासिल करने का जो गौरव प्राप्त किया है, उससे अलीगंज नगर का सिर गर्व से ऊंचा हुआ है।नगर के सभ्रांत नागरिक,वयोवृद्ध जनों द्वारा बेटी शिल्पी गुप्ता के साथ साथ उनके परिवार को अंर्तआत्मा से आशीर्वाद देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।