
एटा शहर के किदवई नगर निवासी अकरम खान को 22 सितंबर को लखनऊ में किया जाएगा राष्ट्रीय पुरुस्कार से सम्मानित 👉अकरम खान को ये पुरुस्कार शिक्षा, सामुदायिक सेवाओं में सामाजिक उत्कृष्टता के लिए सराहनीय योगदान के चलते दिया जा रहा है, ज्ञात हो एटा नगर के निवासी अकरम खान पत्रकारिता से जुड़े होने के अलावा जनपद मुख्यालय पर संचालित ग्रामीण समाज कल्याण औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान के माध्यम से विभिन्न आई टी आई कालेज, कंप्यूटर इंस्टीट्यूट के अलावा विभिन्न प्रशिक्षण संस्थानों का संचालन कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न सामाजिक कार्यों को भी अंजाम दे रहे हैं, इससे पूर्व भी वर्ष 2013 और वर्ष 2014 को अकरम खान को दिल्ली में राजीव गांधी राष्ट्रीय पुरुस्कार व इंडिया अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है, अकरम खान को तीसरी बार राष्ट्रीय पुरुस्कार मिलने पर उनके शुभचितकों ने खुशी जाहिर की है