
लखनऊ ब्रेकिंग न्यूज़
किसी बड़ी घटना के इंतजार में अधिशासी अभियंता।
इंद्रलोक कॉलोनी पावर हाउस के अधिशासी अभियंता नीरज कुमार नहीं उठाते हैं आम जनता और पत्रकारों का फोन।
आपको बता दें की कनौसी क्षेत्र के संगम विहार कॉलोनी में गली नंबर 4 में बाएं हाथ पर मकान के सहारे बिजली का खंभा टिका हुआ है पीड़ित ने कई बार लिखीत शिकायत विद्युत विभाग को कि परंतु पिछले 1 वर्ष से परेशान होने के बावजूद भी पीड़ित को नहीं मिला समस्या कोई भी समाधान।
ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के आदेशों का पालन करना सही नही समझते।पीड़ित ने कई बार फोन भी किया मगर अभिशाषी अभियंता नीरज कुमार अपनी अफसर शाही में चूर नहीं उठाते हैं पीड़ितों का फोन।
प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व एके शर्मा ऊर्जा मंत्री आदेश देतें है की जनता की समस्या का समाधान तय समय सीमा में किया जाए। लेकिन उनके विभाग में बैठे मठाधीश अधिशासी अभियंता नीरज कुमार जैसे अधिकारी सरकार की साफ छवि धूमिल करने में कोई कोर कसर नही छोड़ रहें हैं। जनता को किसी भी तरीके की समस्या ना हो पाए वहीं दूसरी तरफ ऐसे अफसर नहीं समझते अपनी जिम्मेदारियों को।
भविष्य में घर के सहारे टीका बिजली का पोल कभी भी दे सकता है दुर्घटना की बड़ी दस्तक।
यदि बरसात के मौसम में पोल के सहारे घर में उतर जाए करंट तो इसकी जवाबदेही किसकी होगी।
अब ऐसे में पीड़ित को कब मिलता है न्याय पिछले 1 वर्ष से न्याय के लिए भटक रहा है पीड़ित लगा रहा है बराबर चक्कर इंद्रलोक कॉलोनी पावर हाउस का
जीत नारायण