सेल के टासरा परियोजना द्वारा प्रभावित परिवारों के आर एंड आर स्कीम के प्रारूप पर लोक सुनवाई संपन्न



सिन्दरी, धनबाद ।मंगलवार को आर्य समाज मैदान, रोहडाबांध में टासरा ओपन कास्ट परियोजना में प्रभावित होने वाले परिवारों के पुनर्वासन एवं पुनर्व्यस्थापन योजना के प्रारूप पर लोक सुनवाई का आयोजन किया गया। यह लोक सुनवाई अपर समाहर्ता, धनबाद विनोद कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।उक्त लोक सुनवाई में ग्रामीण और रैयतों के द्वारा अपने विभिन्न मांगों को लेकर प्रशासन के समक्ष अपनी बातें रखी | जिसमें मुख्यतः प्रत्येक अवार्डी को 5 डिसमिल जमीन पर निर्मित मकान दिया जाए या एक मुश्त 15 लाख रुपए राशि का भुगतान करने, दो एकड़ जमीन के बदले एक नौकरी की जगह 1 एकड़ जमीन के अधिग्रहण पर नौकरी की मांग तथा धार्मिक स्थलों के मुआवजे आदि की मांग रखी।
अपर समाहर्ता धनबाद ने बताया की लगभग 20 ग्रामीणों ने विभिन्न मुद्दों पर अपने सुझाव रखे, इन सुझाओं को आर एंड आर कमेटी के समक्ष रखा जायेगा एवम प्रत्येक बिंदुओं पर विचार कर उचित निर्णय लिया जाएगा।
उक्त कार्यक्रम में टासरा एवं रोहड़ाबांध मौजा के मदन सिंह , देवेन मंडल,मुनेशवर मंडल,राजीव कुमार मंडल,अनिल सिंह,बासुदेव मंडल,कालीपद मंडल,सहदेव सिंह, दिलीप मंडल, जोगिंदर महतो, नीतीश कुमार, रमेश सिंह,सोनू सिंह,कर्ण महतो, कर्णेश सिंह, संतोष सिंह ,साधु चंद मंडल, नरेश कुमार, बैधनाथ मंडल, गोवर्धन मंडल,एवं पुजा देवी आदि रैयतों एवं ग्रामीणों द्वारा अपनी बात रखी गई ।कार्यक्रम में भू अर्जन अधिकारी राम नारायण खलखो, सेल के मुख्य महाप्रबंधक संजय तिवारी, महाप्रबंधक शिवराम बनर्जी तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण तथा मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे|

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks