
एटा,विकास भवन सभाकक्ष में मत्स्य अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन निषाद पार्टी के सभी पदाधिकारियों / कार्यकर्ताओं को अवगत कराया जाता है कि मत्स्य विभाग के मंडलीय /जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ एक बैठक 11/09/2024 दिन बुधवार को प्रात: 11 बजे आयोजित / प्रस्तावित है, जिसमें सहभागिता कर प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना आदि योजनाओं का लाभ लेना सुनिश्चित करें !!!!!!!!!….2……. निषाद पार्टी की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन प्रिय बंधु जय निषादराज कल दिनांक 11/09/2024 को निषाद पार्टी की जिला स्तरीय बैठक पार्टी के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार कश्यप के आवास गली बल्देव सहाय मेहता पार्क के पीछे दोपहर बाद 2 बजे आयोजित की गयी है ! जिसमे बतौर मुख्य अतिथि बबलू निषाद मंडल कोर्डीनेटर / प्रभारी अलीगढ पधार रहे हैं ! सभी पदाधिकारियों / कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि महामना डा. संजय कुमार निषाद राष्ट्रीय अध्यक्ष निषाद पार्टी / कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के हाथों को सशक्त करने के लिए बैठक में सहभागिता अवश्य करें !! डा. सुभाष शाक्य प्रमुख महासचिव निषाद पार्टी एटा