CM योगी/मुरादाबाद परेड कार्यक्रम..

हमारी वर्दीधारी पुलिस फोर्स या सेना अर्द्धसैनिक बल उनके प्रशिक्षण के लिए कहा जाता है जितना अधिक पसीना बहेगा,सेवाकाल में उतना ही कम खून बहाना पड़ेगा
आज आप देश ही नही दुनिया के सबसे बड़े पुलिस बल का हिस्सा बनने जा रहे हैं
पीएम ने स्मार्ट पुलिसिंग की अवधारणा दी,जो स्ट्रिक्ट भी हो स्मार्ट भी,अलर्ट भी हो,रिलायबल रिस्पॉन्सबल टेक्नोक्रेट हो…
हम जांच और दंड के पुराने नियमो से आगे निकलकर फोरेंसिंक साइंस की ओर बढ़ गए हैं,इसीलिए लखनऊ में स्टेट इंस्टिट्यूट एन्ड लैब ऑफ फोरेंसिंक साइंस की भी स्थापना की गई है
आप सभी एक मित्र पुलिस के रूप में पहचान बनाएंगे,कर्तव्यों में कठोरता का पालन करेगे, ये विश्वास है,पुलिस बल के सामने चुनौतियां कभी खत्म नही होती,समाज मे पुलिस की वर्दी देखकर सुरक्षा का भाव पैदा हो ये विश्वास बनाना है
आपकी संवेदनशीलता किसी पीड़ित के चेहरे पर मुस्कान ला सकती है,ऐसा कार्य करना होगा
किसी भी प्रदेश में सुसाशन कानून पालन के साथ बनती है,हमारे सरकार के अपराध और अपराधियों के प्रति ज़ीरो टॉलरेंस की नीति रही है
हमने पुलिस इंफ्रास्ट्रक्चर में व्यापक सुधार किए,एक लाख 60 हजार से अधिक पुलिस भर्ती की,साथ ही 60 हजार से ज्यादा कर्मियों की भर्ती लिखित परीक्षा सम्पन्न हुई है