बैठक में निराश्रित गोवंशो को लेकर चर्चा की गई

एटा,विश्व हिन्दू परिषद गौ रक्षा विभाग के तत्वावधान में एक बैठक का आयोजन कैम्प कार्यालय शान्ती नगर एटा पर सायं 7बजे किया गया। बैठक की अध्यक्षता ब्रज प्रान्त के प्रान्त अध्यक्ष अरविन्द सिंह चौहान ने की।बैठक में निराश्रित गोवंशो को लेकर चर्चा की गई।
बैठक को सम्बोधित करते हुए श्री चौहान ने कहाँ कि जनपद एटा मे निराश्रित गोवंशो का बुरा हाल है सडकों पर घूम रहे हैं जिसके कारण जनहानि तथा पशुहानि हो रही है जिम्मेदार लोगों को कोई चिन्ता नहीं है इसी तरह निराश्रित गोवंशो ने रेलवे अन्डर पास को आश्रय स्थल बना लिया है जिसके कारण किसी भी दिन कोई बडा हादसा हो सकता है क्योंकि उसमें लाइट की कोई व्यवस्था नहीं है उसमें अंधेरा रहता है इसलिए रात के समय कभी भी को भी बड़ा हादसा हो सकता है।उ.प्र में शहरों में घूम रहे गोवंशो को गौशालाओं में पहुंचाने का एक आदेश निवर्तमान मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र जी ने एक आदेश किया था तथा पशुपालन विभाग के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल जी ने भी कहाँ था कि शहरों में घूम रहे हैं निराश्रित गोवंशों को तत्काल गौशलाओं में पहुंचाया जाये लेकिन यह आदेश कागजों में ही सिमट कर रह गया तथा जिसके कारण दिन प्रतिदिन एक्सीडेंटो की संख्या बढ़ रही है जिनमें गोवंश चुटैल हो रहे हैं तथा कुछ काल के मुंह में समा जा रहे हैं तथा जनता को भी एक्सीडेंट के कारण जूझना पड़ रहा है। गोवंशो को लेकर सरकार की छवि खराब कराने में कुछ तथाकथित अधिकारी जुटे हुए हैं जिनके कारण सरकार की छवि खराब हो रही है।जबकि विपक्ष निराश्रित गोवंशो को लेकर खूब चिल्लाया लेकिन गोवंशो के आशीर्वाद से माननीय मुख्यमंत्री जी दुबारा सत्ता में आये। क्योंकि गोवंशो को माननीय मुख्यमंत्री जी जव पहली बार सत्ता में आये तो उन्होंने तत्काल कट्टी घरों को बंद करने का आदेश दे दिया जिसके कारण गोवंशो की जान बची तथा उसके बाद गोकशी करने पर सख्त कानून भी बनाया। माननीय मुख्यमंत्री जी गोवंशो को लेकर काफी चिंतित रहते हैं उसके बावजूद भी गोवंश व्यवस्थित नहीं हो पा रहा क्योंकि जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं है। जबकि शासन से गौशालाओं के नाम पर करोड़ों रुपया जनपदों में दिया जा रहा है फिर भी गोवंश सड़कों पर ही है जबकि जनपदों में हर ग्राम पंचायत तथा ब्लॉकों में चारागाह की जमीने पड़ी होगी तथा जिला प्रशासन को चारागाह की जमीन खाली करानी चाहिए तथा उसमें गौ आश्रय स्थल तथा निराश्रित गोवंशो के लिए चारे की व्यवस्था की जा सकती है लेकिन जमीने तो दबंग लोग घेरे हुए हैं।जिनको खाली कराने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है बल्कि जनपदों में जिला प्रशासन चारागाह की जमीन के नाम पर चुप्पी साधे रहते हैं तथा अधिकारी अपनी नौकरी का समय काटते रहते है तथा शासन को अवगत करा देते हैं कि जनपद में निराश्रित गोवंशो को लेकर कोई समस्या ही नहीं है तथा शासन से आये हुए माननीय व अधिकारियों को एक गोशाला का निरीक्षण कराकर अपनी पीठ थपथपा लेते है कि सव ठीक ठाक निपट गया और अगर यही गौशालाओ का औचक निरीक्षण किया जाये तो हकीकत सामने आ जायेगी।जबकि गोवंश सुरक्षित करना केवल किसी संगठन का कार्य नहीं है ब्लकि संपूर्ण हिन्दू समाज का कार्य है इसलिए हम सबको मिलकर इस कार्य को करना चाहिए।
श्री चौहान ने कहाँ कि पूरे ब्रज प्रान्त में कहीं पर भी गोकशी तथा गौ तस्करी की घटनाओं का होना किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा तथा मेरी पूरे ब्रज प्रांत के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से तथा संपूर्ण हिन्दू समाज से भी अपील है कि इस कार्य को पूर्ण रूप से रोका जाए तथा पुलिस प्रशासन भी इस कार्य को अंजाम देने वालों पर गैंगस्टर, रासुका तथा एनएसए के तहत कार्यवाही करें ताकि यह लोग घटना को अंजाम ना दे सके।
श्री चौहान ने कहाँ कि मेरी शासन से भी अपील है कि निराश्रित गोवंशो को लेकर जनपदों में प्रशासनिक अधिकारीयो की जिम्मेदारी फिक्स की जाये तथा शिथिलता बरतने पर कार्यवाही की जाये।सूत्रों के मुताबिक पता चला है कि जनपदों में अधिकारी गोवंश के खिलाफ आवाज उठाने वाले संगठन के पदाधिकारीयो व कार्यकर्ताओं को हडकाकर आवाज को दबाने का कार्य कर रहे हैं। पूरे ब्रज प्रान्त में ऐसे अधिकारीयो को सूचीबद्ध करके शीघ्र ही माननीय मुख्यमंत्री जी से मुलाकात करके अवगत कराया जायेगा।
बैठक में,आशीष फौजी, अबनेंद्र राजपूत,अतुल कुमार,मोहित यादव,विवेक राठौर,हिमांशु वर्मा,आदि उपस्थित रहे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks