
एटा,सकीट नगर में गांधी पार्क के पास 2 दिन से गांय का एक्सीडेंट हो गया था जिससे पैर में फैकचर है इसको कल शाम को कांजी हाउस गौशाला सकीट जोकि थाने के पास जिला पंचायत द्वारा संचालित है जिस्म की गोवंश को लेने से जिला प॓चायत के जेई अरविंद ने कार्यकर्ताओं से गाय को लेने से मना कर दिया तथा अपने कर्मचारियों को लेकर चला गया कार्यकर्ताओं द्वारा जब मुझे सूचना दी गई तब फिर मैंने मुख्य विकास अधिकारी तथा मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एटा को अवगत कराया तथा मुख्य विकास अधिकारी के हस्तक्षेप के बाद गोवंश को गौशाला में रखा गया जिसने की आज दम तोड़ दिया उसको जिला पंचायत द्वारा संचालित कांजी गौशाला के जेई द्वारा गोवंश का अंतिम संस्कार न करने की वजाय उसको झाड़ियां में किले के पीछे फिकवा दिया जिसके कारण समाज के लोगों में तथा कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश है।ऐसे लापरवाह जेई के खिलाफ कार्यवाही हो अन्यथा कार्यकर्ता सडकों पर उतरेगे।
गोशाला में गाय को पहुंचाने वाले कार्यकर्ता सुमित कुमार, निखिल जैन, सुमित माथुर, सनी मिश्रा,सौरभ प्रजापति,सुकांत बघेल आदि उपस्थित थे।