
एटा- थाना बागवाला पुलिस को मिली सफलता, रेलवे लाइन से तांबे के तार चोरी करने के मामले वांछित अभियुक्त को चुराए हुए करीब 25 किलो तार सहित किया गया गिरफ्तार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार सिंह के आदेशों के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत व अपर पुलिस अधीक्षक जनपद एटा श्री धनंजय सिंह कुशवाहा व क्षेत्राधिकारी नगर श्री विक्रान्त द्विवेदी के कुशल निर्देशन में थानाध्यक्ष श्री संजयपाल सिंह राघव थाना बागवाला जनपद एटा के नेतृत्व में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना बागवाला पुलिस द्वारा रेलवे लाइन से तांबे के तार की चोरी के मामले में थाना बागवाला पर पंजीकृत मु0अ0सं0–33/2024 धारा 379/411/427 भादवि में वांछित चल रहे अभियुक्त विकास को ग्राम लभैटा मन्दिर के पास आसपुर रोड थाना बागवाला जनपद एटा से आज दि0-19.04.2024 को समय करीब 12.05 बजे चोरी किए हुए करीब 25 किलो तार सहित गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः-
- विकास पुत्र रघुराज सिंह निवासी ग्राम तालीमपुर खेरिया थाना बागवाला जनपद एटा
बरामदगी-
- 39 टुकडे तांबे के तार (वजन करीब 25 कि0 335 ग्राम)
गिरफ्तार करने वाला पुलिस बल:-
- उ0नि0 उमेश बाबू
- का0 रोहन
- का0 महेन्द्र