
पूर्वी उत्तर प्रदेश में भट्ट समाज के दो प्रतिभावान बच्चे श्री नील शर्मा निवासी गाँव काशीपुर चेवता जनपद आजमगढ़ व ऋषभ भट्ट पुत्र श्री प्रमोद भट्ट निवासी गाँव कुशौली जनपद भदोही ने संघ लोक सेवा आयोग- की परीक्षा में बढ़िया रैंक पाकर पूर्वांचल में अपने परिवार सहित समाज का मान, सम्मान बढाया है, दोनों बच्चों पर भगवान भोलेनाथ अपनी कृपा सदैव बनाये रखें।।