
दिल्ली….नेस्ले (Nestle) द्वारा शिशुओं के लिए बनाये गए खाद्य पदार्थों को लेकर जाँच में पता चला है कि इसमें चीनी की मात्रा तय सीमा से ज़्यादा है।
यही कंपनी जब यूरोपीय देशों में उत्पाद बेचती है तो उसमें चीनी नहीं मिलाती है।
ये जाँच स्विस संगठन पब्लिक आई और इंटरनेशनल बेबी फूड एक्शन नेटवर्क (आईबीएफएएन) के द्वारा किया गया है।
इसपर कंपनी द्वारा दी गई स्पष्टीकरण स्वीकार करने योग्य नहीं है।
इससे पहले बॉर्नविटा पर भी ऐसे ही गंभीर आरोप लगे थे जिसके बाद इसे हेल्थ ड्रिंक की केटेगरी से हटा दिया गया।
लेकिन सिर्फ़ हेल्थ केटेगरी से हटाना तो इतने बड़े अपराध की सजा नहीं हो सकती।
सरकार को इन कंपनियों पर कड़ा आर्थिक दंड लगाना चाहिए।