
एटा- थाना अलीगंज पुलिस को मिली सफलता, थाना अलीगंज पुलिस द्वारा चोरी की घटना में वांछित चल रहे 02 अभियुक्तों को 24 घंटे के अंदर चोरी के किए गये तम्बाकू, चोरी में प्रयुक्त पिकअप व अवैध असलाह सहित किया गया गिरफ्तार । जनपद में सुदृढ़ कानून व्यवस्था व अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण बनाए रखने के परिदृश्य श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री राजेश कुमार सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक श्री धनंजय सिंह कुशवाहा के निर्देशन में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना अलीगंज पर पंजीकृत मुअस– 89/2024 धारा 379 भादवि में वांछित अभियुक्तों 1. शिव सिंह पुत्र वीरपाल सिंह निवसी नगला राम सिंह थाना जसरथपुर जिला एटा 2. प्रमोद पुत्र अमर सिंह नि0 न0 मना थाना मेरापुर जिला फर्रूखाबाद को चोरी किए गये तम्बाकू, चोरी में प्रयुक्त पिकअप व अवैध असलाह के साथ गिरफ्तार कर थाना स्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नामपता-
- शिव सिंह पुत्र वीरपाल सिंह निवसी नगला राम सिंह थाना जसरथपुर जिला एटा उम्र करीब 28 वर्ष ।
- प्रमोद पुत्र अमर सिंह नि0 न0 मना थाना मेरापुर जिला फर्रूखाबाद उम्र करीब 36 वर्ष।
बरामदगी
- चोरी हुआ तम्बाकू पत्ती करीब 60 कि0ग्रा0
- एक तमन्चा 315 बोर, एक पोनिया 315 बोर व 04 जिन्दा कारतूस 315 बोर
- चोरी में प्रयुक्त पिकअप
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः- - उ0नि0 श्री अवधेश कुमार
- का0 रोहताश कुमार
- का0 नवाब सिंह
- का0 धर्मेन्द्र सिंह