लखनऊ
मोहनलालगंज कस्बे में रिटायर्ड इंस्पेक्टर के घर बड़ी चोरी

छोटे भाई के निधन पर परिवार सहित पैतृक गांव गये थे रिटायर्ड इंस्पेक्टर
हाइवे किनारे स्थित बंद घर को निशाना बनाकर बैखोफ चोरो ने उड़ाई लाखो की नगदी व जेवरात
बीते शुक्रवार की रात घर पहुंचे बेटे ने कमरो में सामान बिखरा देखा तो दी कन्ट्रोल रूम को चोरी की सू्चना
एसीपी,प्रभारी निरीक्षक समेत डांग स्कवायर्ड व फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट टीम मौके पर जांच में जुटी।