//जिस जमीन पर हत्या हुई उसी जमीन का था विवाद, कब्जे को लेकर हुई हरिओम की हत्या//
//गुपचुप तरीके से प्लाट खरीदने वाली एक भाजपा नेत्री और उसका पति भी है इस हत्या में शामिल :सूत्र//
//वीडियो में आप खुद देख सकते है कि किस तरह पहले काम कर रहे मजदूरो को रोक फिर हुआ विवाद और कर दी हरिओम की हत्या//
छतरपुर। हरिओम शुक्ला की गोली मारकर हत्या का मामला। आरटीओ ऑफिस के सामने जिस जमीन पर हत्या हुई उसी जमीन के विवाद को लेकर हुई हत्या। होली के दिन चल रहा था विवादित जमीन पर मजदूरो के द्वारा कार्य। जिसको लेकर मौके पर हुआ विवाद, सूत्रों की माने तो इस पूरे मामले में प्लाट मालिक भी है शामिल। नौगांव की एक भाजपा नेत्री पूर्व में जमीन का सौदा होने के बाद भी गुपचुप तरीके से कम दामो में खरीद ली थी जमीन। जिसके चलते तभी चला आ रहा है विवाद, इसके बाद जमीन के कब्जे को लेकर चल रही विवाद में एक भाजपा नेत्री व उसका पति भी शामिल। इस वीडियो में आप खुद देख सकते पहले काम कर रहे मजदूरो को काम करने से रोक फिर इसके बाद हुआ विवाद और मार दी हरिओम को गोली। पुलिस अगर कॉल डिटेल खगाले तो पूरे मामले का हो जाएगा खुलासा…..