
एटा,एस्ट्रो ब्यूटी थेरेपी के तत्वाधान में होली 2024 को गत वर्षो की भांति हर्षोल्लास से मनाया गया। इस हेतु टेसू बेसन हल्दी मेहंदी बथुआ चुकंदर इत्यादि से बनाए गए रंगों से एवं तेल दूध दही शहद ट्रेंट से होली खेली गई,अथवा एक दूसरे का उबटन किया गया। होली के त्यौहार में छुपी वैज्ञानिकता उपयोगिता यौवन पाने के तरीके को खोजा गया। इस अवसर पर एस्ट्रो ब्यूटी थेरेपी की संस्थापक निदेशक श्रीमती किरण ने बताया कि धार्मिक ग्रंथो में वर्णित कथाओं के अनुसार राक्षसी होली को वरदान था अथवा वह विशेष ज्ञान रखती थी कि महूर्त विशेष में अग्नि स्नान करने से वह जलेगी नहीं बल्कि नव योजना बन जाएगी । जब उसने अग्नि देव द्वारा प्रदत्त इस ज्ञान अथवा वरदान का दुरुपयोग किया तो वह जल गई और पहलाद बच गए। इस धार्मिक कहानी में छुपे विज्ञान तथा अंधविश्वास को खोजने का प्रयास किया जा रहा है ।एस्ट्रो ब्यूटी थेरेपी इसमें सफल भी हो रही है। इस बार भी सभी आयु वर्ग की शखियें ने बढ़ चढ़कर होली खेली हैइस अवसर पर भारतीय सुरभि अंजलि शिवानी रेखा पल्लवी अनु रुचि आईटीयू लगी पूनम परिणीति जिला ऐश्वर्या गुनगुन तान्या सिया एवं विधि राजमुर्ती आदि सखियां उपस्थित रहीं