
एटा से तेजर्रार निर्भीक वरिष्ठ पत्रकार *मो.अकरम खान जी * को *पत्रकार समाज कल्याण समिति उ.प्र.* से जोडे व *जिला अध्यक्ष एटा* बनाये जाने पर पूरे संगठन की तरफ से हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं और आशा करते है पत्रकार साथियों मै भाईचारा और प्यार देते हुए हर संम्भव आप अपनी टीम और दूसरे पत्रकार साथियों की मदद करते हुए संगठन को आगे बढाने का काम करेंगे। संगठन आपसे यही उम्मीद रखता नोट:- आज से जिला एटा मे का संगठन का कार्य आपकी देखरेख मे किया जायेगा और आप दस दिन मे अपनी लिस्ट बनाकर प्रदेशकमेटी कार्यालय पर भेजने का कष्ट करे धन्यवाद।। सूरजभान प्रदेश अध्यक्ष पत्रकार समाज कल्याण समिति