
एटा ~ आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत एसएसपी एटा द्वारा थाना अवागढ़, थाना जलेसर एवं थाना सकरौली क्षेत्र में पोलिंग बूथों पर पुलिस बल/अर्द्धसैनिक बल के ठहराव हेतु आवश्यक व्यवस्थाओं का लिया गया जायजा, सम्बंधित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश, साथ ही आमजन से वार्ता कर शांतिपूर्ण मतदान करने की की अपील।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री राजेश कुमार सिंह द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत आज दिनांक 17.03.2024 को अपर पुलिस अधीक्षक एटा श्री धनंजय सिंह कुशवाहा, क्षेत्राधिकारी जलेसर श्री कृष्ण मुरारी एवं प्रभारी निरीक्षक थाना अवागढ़ श्री जयेंद्र प्रसाद मौर्य, प्रभारी निरीक्षक थाना जलेसर श्री राकेश कुमार सिंह, थानाध्यक्ष सकरौली श्री नरेश जादौन एवं पुलिस बल सहित *थाना अवागढ़* क्षेत्र के *प्राथमिक विद्यालय बलिदादपुर, पूर्व मध्यमिक विद्यालय पोंड्री, उच्च प्राथमिक विद्यालय खुशरई, अबागढ़ पब्लिक स्कूल, प्राथमिक विद्यालय नगला लोधा, श्रीमती विमला देवी ग्रुप ऑफ एडुकेशन, जनता इंटर कॉलेज, प्राथमिक विद्यालय मोहनपुर, प्राथमिक विद्यालय नावली, कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय बसुन्धरा, प्राथमिक विद्यालय नगला भूरा, राजकमल पब्लिक स्कूल नगला भूरा* एवं *थाना जलेसर* क्षेत्र के *पूर्व माध्यमिक विद्यालय पुन्हेरा, सुल्तान सिंह उमा विद्यालय नागला भूड़, प्राथमिक पाठशाला पटना, एमजीएम इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज जलेसर, प्राथमिक विद्यालय शरगंज, आदर्श इण्टर कॉलेज* एवं *थाना सकरौली* क्षेत्र के *प्राथमिक विद्यालय नगला श्री कृष्णा,पूर्व माध्यमिक विद्यालय बारा समसपुर,प्राथमिक पाठशाला तिमरुआ,पूर्व माध्यमिक विद्यालय मनीगढी, कृपाल सिंह महाविद्यालय कासिमपुर, प्राथमिक विद्यालय धर्मपुर, प्राथमिक विद्यालय लालपुर* आदि पोलिंग बूथों पर पुलिस बल/ अर्धसैनिक बल के ठहराव हेतु आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया तथा संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए एवं आमजन से संवाद स्थापित कर शांतिपूर्ण मतदान करने हेतु अपील की गई।