अधिकारियों, पुलिस बल के साथ भ्रमण कर उतरवाए होर्डिंग्स

एटा

मा0 आयोग ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के तहत चुनाव की तारीखों का किया एलान

डीएम प्रेम रंजन सिंह, एसएसपी राजेश कुमार सिंह ने अधिकारियों, पुलिस बल के साथ भ्रमण कर उतरवाए होर्डिंग्स, एमसीसी का शतप्रतिशत अनुपालन करने के निर्देश

डीएम, एसएसपी ने जनपद के प्रेस प्रतिनिधियों, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर निर्वाचन के संबंध में दी जानकारी

सम्पूर्ण जनपदभर में राजनैतिक बाल पेंटिंग, होर्डिंग, बैनर, पोस्टर को तत्काल हटाते हुए आदर्श आचार संहिता का पालन कराया जा रहा है

जनपद में 1137 पोलिंग स्टेशन लोकेशन, 1528 पोलिंग स्टेशन हैं, जिसमें 33 बल्नेर्बल पोलिंग स्टेशन, 317 क्रिटिकल पोलिंग स्टेशन हैं

जिले में कुल 1295340 मतदाता हैं, जिसमें महिला मतदाता 601365, पुरूष मतदाता 693942 हैं। जिले में दिव्यांग मतदाता 11742, ट्रांसजेण्डर मतदाता 33, 80 वर्ष से अधिक आयु के 25072 मतदाता हैं।

निर्वाचन को मा0 आयोग की मंशानुसार स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु 14 जोनल मजिस्ट्रेट, 160 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए

इस दौरान एडीएम वित्त एवं राजस्व आयुष चौधरी, एडीएम प्रशासन सत्य प्रकाश, एएसपी धनंजय सिंह कुशवाह, एसडीएम सदर सुश्री भावना विमल, एएसडीएम वेद प्रिय आर्य, क्षेत्राधिकारी विक्रांत द्विवेदी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण, राजनैतिक दलों के पदाधिकारीगण, जनपद के मीडिया बंधु आदि मौजूद रहे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks