
एटा,आज लोकसभा एटा सांसद मा0 श्री राजवीर सिंह राजू भैय्या जी एवं विधानसभा एटा सदर के सकीट में
“बूथ अध्यक्ष सम्मेलन” में सम्मिलित हु,आ एवं उपस्थित बूथ अध्यक्षों एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
प्रधानमंत्री मोदी जी के प्रति जनता का जो स्नेह और आशीर्वाद देखने को मिला उससे साफ है कि लोकसभा एटा की जनता ने भी ‘एक बार फिर मोदी सरकार’ बनाने का मन बना लिया है।
ओमपालसिहं दिवाकर मंडल महामंत्री भाजपा #एटा-उत्तरप्रदेश