

एटा। बे मौसम हुई बारिश ओलावृष्टि से किसानों की बर्बाद हुई फसलों के नुकसान का सही आकलन कर मुआवजा दिलाए जाने को लेकर भारतीय हालदार किसान यूनियन ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधीर सिंह राघव के नेतृत्व में जिलाध्यक्ष अजय कुमार वर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम उप जिलाधिकारी एटा वेदप्रिय आर्य को 9 सूत्रीय ज्ञापन मांग पत्र सौंपा। भारतीय हलधर किसान यूनियन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किसानों के सिंचाई हेतु संचालित नलकूपों के विद्युत बिल माफ करके जो प्रदेश के किसानों पर दरियादिली दिखाई है उसके लिए भारतीय हलधर किसान यूनियन मुख्यमंत्री का हृदय की गहराइयों से कोटि कोटि धन्यवाद करती हैं मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को ज्ञापन भेज कर मांग की है। कि तहसील स्तर पर लेखपाल राजस्व निरीक्षक द्वारा बिना किसान के फसलों का निरीक्षण किया ही 20- 25 प्रतिशत आकलन दिखाकर मूल्यांकन रिपोर्ट भेजी गई है। उससे किसानों के नुकसान की भरपाई हो पाना संभव नहीं है। बे मौसम हुई ओलावृष्टि से हुए फसलों में नुकसान की भरपाई के लिए पुनः जांच कराए जाने के निर्देश जारी किए जाएं वहीं । इसके साथ ही तहसीलबार जिला स्तरीय कमेटी गठित कर पुनः किसानों की फसलों का निरीक्षण कर शत प्रतिशत आकलन रिपोर्ट तैयार कराई जाए जिससे किसानों को उनकी बर्बाद हुई फसलों का उचित मूल्य एवं मुआवजा राशि मिल सके। और किसान बर्बाद होने से बच जाए साथ ही बे मौसम हुई बारिश से की बम ओलावृष्टि होने से किसान पर जो दैवीय आपदा आई है, इससे अन्नदाता पूरी तरह चौपट हो गया है। इस देवीय आपदा को दृष्टिगत रखते हुए किसानों के हित में उनके केसीसी ऋण की समस्त देय वसूलियों पर 6 माह के लिए रोक लगाई जाए। जिससे पीड़ित किसान को कुछ हद तक के लिए राहत मिल सके और किसान को कर्ज नहीं लेना पड़े। वही जिले मे ग्रामीण इलाकों में किसानों की फसलों को उजाड़ रहे छुट्टा गौवंश आवारा सांड, जंगली सूअर, नीलगाय आदि से बचाने के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों को तत्काल निर्देशित किया जाए और छुट्टा सांडो और गौवंशो को गौशालाओं में भेजा जाए और जिससे किसानों की फसलों को बर्बाद होने से बचाया जा सके और किसानों की आय में वृद्धि हो सके। इसके साथ ही लोकसभा चुनाव से पूर्व किसानों के अधिकारों के लिए किसान आयोग का गठन करने के लिए केंद्र सरकार को मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पत्र भेज कर सिफारिश की जाए और किसान आयोग का अध्यक्ष एवं सदस्य भी ऐसे किसान संगठन से चुना जाए जिसका ट्रेड यूनियन से पजीकृत हो जिसे यूनियन लिखने का अधिकार मिला हो। और किसानो के लिए सम्पूर्ण राष्ट्र में कार्य कर रहा हो। अंत सुधीर सिंह राघव ने कहा कि प्रदेश सरकार 60 वर्ष पूर्ण कर चुके हैं उन सभी किसानों को को 15 हजार रुपए प्रति माह भरण पोषण के लिए गुजारा भत्ता दे जिससे किसान अपनी आजीविका को आसानी से चला सके और किसान अन्नदाता को कभी भी आत्महत्या करने का प्रयत्न न करना पड़े। किसानों को दी जा रही 6 हजार रूपए वार्षिक किसान सम्मान निधि को को 2 हजार रुपए प्रति माह किया जाए, जिससे किसान को बहुत राहत मिलेगी और किसान को कभी भी किसी साहूकार अथवा अन्य किसी से कर्ज नहीं लेना होगा। इस अवसर पर सुधीर सिंह राघव राष्ट्रीय प्रवक्ता, संजीव यादव राष्ट्रीय महासचिव, अजय वर्मा जिलाध्यक्ष एटा, संदीप यादव जिला महासचिव, सीताराम कश्यप जिला उपाध्यक्ष, अरुण भारद्वाज जिला संगठन मंत्री, राहुल मण्डप युवा सचिव, कृष्णपाल शाक्य जिला संगठन मंत्री, पुष्पेंद्र जादौन मण्डल सचिव, शैलेंद्र सोलंकी महासचिव, जय प्रकाश यादव युवा जिला उपाध्यक्ष, जयपाल यादव जिला सचिव, शिव कुमार यादव जिला उपाध्यक्ष, प्रभाकर पचौरी संगठन मंत्री, अरुण शर्मा जिला सचिव युवा,रमाशंकर शर्मा संगठन मंत्री, प्रशांत गुप्ता जिला उपाध्यक्ष युवा,सरवर हुसैन जिला उपाध्यक्ष व्यापार, चन्द्र पाल सचिव युवा,जय प्रकाश चच्चा ब्लॉक अध्यक्ष, सतेंद्र कुमार जिला संगठन मंत्री युवा, विश्वनाथ तहसील अध्यक्ष, रोहित सिसौदिया मंडल सचिव, खुर्शीद खान सचिव व्यापार, गौरव शर्मा मंत्री, मौ इसरार व्यापार प्रकोष्ठ आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।