
कासगंज-पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन में आगामी लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत,
एसडीएम सहावर कोमल पवार,क्षेत्राधिकारी सहावर शाहिदा नसरीन व असिस्टेन्ट कमाण्डेन्ट केन्द्रीय अर्धसैनिक बल (ITBP) के साथ स्थानीय पुलिस सहित,
थाना अमांपुर के ग्राम देवपुर,सरसई नरू, मझोला,डोर्रा,राणामऊ,आनंदपुर कौंधा,वीरपुर,नगला चित्ती,नगला,सरसई वन,खुशलपुर वारानगर,बानूपुरा,इशेपुर, पूरनपुर,अल्लीपुर,अभयपुरा, भ्रगवासिनी,
कुचलपुर,नगला कोठी,जहावरपुर,नगला रखा,सिकंदराबाद,नगला खार, मुनीनगर,नगला उधल,नगला चोपारा, लखमीपुर,नगला तुर्सी,कमालपुर,गांव करसाना व कस्बा अमांपुर में,
भ्रमण कर फ्लैग मार्च किया गया जनता के लोगों से वार्ता की गयी एवं शान्ति पूर्वक मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया तथा,
लोगों को सुरक्षा एवं शान्ति का अहसास कराया गया और मतदान के दौरान किसी प्रकार की कोई आशंका,समस्याओं की जानकारी की गयी,