
फर्रुखाबाद/कायमगंज-ट्रैक्टर ने खड़ी बाइक में मारी जोरदार टक्कर, ट्राली पहिये के नीचे आने से महिला की मौत। क्षेत्र की शिखा पत्नी धर्मेन्द्र निवासी रूखईया अपने जेठ के साथ फरीदी के यहाँ अस्पताल में अल्ट्रासाउंड करवाने आयी थी। घर वापस जाते समय लुधईया के निकट आलू लदे ट्रैक्टर को देखकर जेठ पुष्पेन्द्र ने बाइक को एक साइड खड़ा कर लिया। परन्तु तेज रफ्तार आलू लदे ट्रैक्टर ने खड़ी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे महिला गिरकर ट्राली के पहिये के नीचे आ गयी तथा घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। ट्रैक्टर में दो ट्राली बंधी हुई थी तथा आलू लदा हुआ था। राहगीरों की मदद से पुलिस को सूचना दी गयी कायमगंज कोतवाली पुलिस तुरंत घटना स्थल पर पहुंची इसी बीच क्षेत्राधिकारी सत्येन्द्र सिंह व उपजिलाधिकारी यदुवंश कुमार भी घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों को समझा बुझाकर शव का पंचनामा भरकर शव को अपने कब्जे में ले लिया व पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली को कब्ज़े में लेकर कोतवाली में खड़ा करवा दिया। ट्रैक्टर ट्राली मगटई गांव का बताया जा रहा है ।