23 लाख ₹78000 गबन करने हेतु स्वयं के अपहरण का नाटक करने वाले साजिशकर्ता जीजा साला, गिरफ्तार धोखाधड़ी से गबन की गई धनराशि बरामद

23 लाख ₹78000 गबन करने हेतु स्वयं के अपहरण का नाटक करने वाले साजिशकर्ता जीजा साला, गिरफ्तार धोखाधड़ी से गबन की गई धनराशि बरामद

विदित है कि एसएसपी गाजियाबाद श्री कलानिधि नैथानी द्वारा फ्रॉड/धोखाधड़ी करने वालों के विरुद्ध #ऑपरेशन420गाजियाबाद #operation420Gzb के तहत कठोरतम कार्यवाही के निर्देश दिए गए है।

इसी क्रम में आज थाना विजय नगर पर श्रीमती ममता पत्नी दिनेश निवासी न्यू शांति नगर गली नंबर 2 थाना विजय नगर गाजियाबाद ने अपने पति के अचानक गायब हो जाने के संबंध में अपहरण का मुकदमा
1077/ 20 धारा 365 आईपीसी पंजीकृत कराया। मुकदमा दर्ज कर स्थानीय पुलिस द्वारा जांच प्रारंभ की गई।
इसी दौरान श्री विकास जैन पुत्र सोहनलाल जैन निवासी क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना विजय नगर गाजियाबाद में सूचना दी कि मेरी अंकित विनीत स्टील उद्योग नाम से लोहा मंडी में सरिया सीमेंट की फर्म है। मेरी फर्म का कर्मचारी दिनेश पुत्र राजपाल व्यापारियों से कलेक्शन करके 2378000 रुपए लाते हुए दिनांक 13/08/20 को अचानक गायब हो गया और अपना फोन स्विच ऑफ कर लिया है।

विवेचना के तथ्य, सर्विलांस, मैनुअल सूचना, संकलित किए गए साक्ष्य से पाया गया कि उक्त कलेक्शन एजेंट दिनेश व उसके साथी पप्पू द्वारा साजिश कर दिनेश के अपहरण का नाटक किया। एवं उक्त धनराशि कलेक्शन एजेंट दिनेश द्वारा अपने साथी पप्पू के साथ मिलकर गबन कर ली गई है।

झूठी सूचना देकर धोखाधड़ी/ गबन करने के जुर्म में अभियुक्त दिनेश पुत्र राजपाल व उसके साथी पप्पू पुत्र भरत सिंह को धारा 409/420 आईपीसी में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। अभियुक्तगण की निशादेही पर गबन किए गए 23 लाख 54 हजार रुपए बरामद कर लिए गए हैं।

पूछताछ का विवरण

अभियुक्त दिनेश ने पूछताछ में बताया कि मेरे ऊपर कर्जा हो गया था पैसे देखकर मेरे मन में लालच आ गया। इस कर्जे से निजात पाने के लिए मैंने पैसा गवन कर अपने गायब होने की योजना बनाई और अपना फोन बंद करके गायब हो गया और योजना के तहत रुपयों को अपने रिश्ते के साले पप्पू पुत्र भरत सिंह के यहां अलीगढ़ में सुरक्षित रख दिया।
इसके बाद मैंने अपने अपहरण का नाटक किया जिससे किसी को मुझ पर शक ना हो बाद में मामला ठंडा हो जाने पर मैं वहां से ला कर इस धन का प्रयोग करता।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त

1-दिनेश पुत्र राजपाल सिंह निवासी न्यू शांति नगर गली नंबर 2 थाना विजय नगर गाजियाबाद मूल पता ग्राम बाहरपुर थाना चंदौसी जनपद अलीगढ़
2-पप्पू पुत्र भरत सिंह निवासी सुनामई थाना जवा जनपद अलीगढ़

गाजियाबाद पुलिस की जनता से अपील है कि किसी भी प्रकार की झूठी सूचना अनुचित लाभ प्राप्त करने के लिए ना दें अन्यथा कार्रवाई होगी।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks