झांसी, क्षत्रिय कलचुरी कलवार महासंघ एवं युवा शक्ति संगठन के संयुक्त तत्वावधान में हजारयाना झांसी स्थित राय भवन में सुप्रसिद्ध फिल्मी गीतकार श्यामलाल राय आजाद इंदीवर की याद में आज विचार गोष्ठी एवं संगोष्ठी हुई जिसमें सर्वप्रथम इंदीवर जी के चित्र पर माल्यर्पण कर दीप प्रज्वलित किया , तत्पश्चात कु प्रगति शर्मा ने सरस्वती वंदना एवं उनके गीत गाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती शिव कुमारी राय ,एवं अध्यक्षता महासंघ के अध्यक्ष एवं इंदीवर जी के भतीजे अजीत राय ने की ,अजीत राय द्वारा इंदीवर जी के व्यक्तित्व एवं उनके गीत गाकर मेरे देश की धरती सोना उगले हीरे मोती, ह्रै प्रीत जहां की रीत सदा में भारत का रहने वाला हूं भारत की बात सुनाता हूं, ओहरे ताल मिले नदी के जल में नदी मिले सागर में सागर मिले कौन से जल में कोई जाने ना यह गीत बरुआसागर झन्नो पर लिखा था फूल तुम्हें भेजा है खत में फूल नहीं मेरा दिल है, होठों से छू लो मेरा गीत अमर कर दो, बड़े अरमान से रखा है कदम इदीवर ने 350 फिल्मों में 4000 से अधिक गीत लिखे ,वक्ताओ ने इंदीवर जी को पद्म श्री दिए जाने की मांग की, उक्त अवसर पर समाजसेवियों कवियों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया,कार्यक्रम में रवीश त्रिपाठी,लक्ष्मी राय ,रामेश्वर राय दीपशिखा शर्मा ,अरुण द्विवेदी ,सचिन गोस्वामी, राजकुमार गोस्वामी,एक्टर प्रोड्यूसर मुंबई मुकेश सिंघल एडवोकेट, विजय राय, गंगापुरी ,कलावती शिवहरे, अनमोल राय ,लक्ष्मी शिवहरे, विनायक पुरी ,विजय शिवहरे ,विपिन सिंह ,दिलीप सिंह, गीत शिवहरे, दिनेश राय, कंचन राय ,राधा राय, तान्या राय आदि उपस्थित रहे, संचालन संजीव शर्मा एवं आभार अंकित राय ने व्यक्त किया