तेजस्वी यादव के काफिले की गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट, ड्राइवर की मौत, 10 अन्य घायल बिहार के पूर्णिया के मुफस्सिल थाना के बेलौरी के पास बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के काफिले में शामिल एक स्काउट गाड़ी और सिविलियन कार के बीच भीषण टक्कर हो गया. इस हादसे में एस्कॉर्ट गाड़ी के ड्राइवर मोहम्मद हलीम की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 6 पुलिसकर्मी घायल है. साथ ही दूसरी कार में सवार चार सिविलियन भी घायल है. सभी 10 घायलों को इलाज के लिए GMCH में भर्ती कराया गया है. घायलो में पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है