एटा में
शबे बरात के मौके पर होली मोहल्ला महरेरा गेट जलसे का आयोजन किया गया जिसमें , धर्मगुरु मुनाजिर हुसैन रामपुरी,दरगाह हसन शाह वारसी के इमाम हाफिज इशहाक वारसी , हाफिज शब्बीर, हाफिज फहीम, हाफिज शाहजहां ,सभी मस्जिद के इमाम और उलमा अलीमे दीन तमाम मुसलमान भाइयों ने सभी मस्जिदों में रात भर नमाज पढ़ कर इबादत करी और अल्लाह ताला से हिंदुस्तान के लिए तरक्की और भाईचारा अमन और सुकून की दुआ करी।