
एटा ~ थाना जसरथपुर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त 10 लीटर अवैध कच्ची शराब सहित गिरफ्तार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री सुनील कुमार सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी अलीगंज श्री अजय भदौरिया के नेतृत्व में थाना जसऱथपुर पुलिस द्वारा एक नफर अभियुक्त को मय प्लास्टिक की कट्टी में 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है। घटनाक्रमानुसार दिनांक 14.08.2020 को थाना जसरथपुर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त प्रमोद कुमार पुत्र रामस्वरूप शाक्य निवासी अहरई बिचनपुर जसरथपुर जनपद एटा को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब सहित चमन नगरिया तिराहे पर थाना जसरथपुर एटा से समय करीब 09:55 बजे गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना जसरथपुर पर मु0अ0स0 155/2020 धारा 60 EX ACT के तहत अभियोग पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-पता
- प्रमोद कुमार पुत्र रामस्वरूप शाक्य निवासी अहरई बिचनपुर थाना जसरथपुर जनपद एटा बरामदगी का विवरण
1- 10 ली0 अवैध कच्ची शराब गिरफ्तार करने वाला पुलिस बल - उपनिरीक्षक श्री राम सिंह
- का0 814 विजय सिंह