कार्यशाला को मण्डल प्रभारी रमेश साहू ने किया संबोधित
कासगंज। लाभार्थी संपर्क अभियान को लेकर भाजपा प्रत्येक मण्डल में कार्यशाला आयोजित कर रही है। सोमबार को भाजपा की लाभार्थी संपर्क कार्यशाला मंडल मोहनपुर में हुई। मुख्य वक्ता मंडल प्रभारी रमेश साहू और भाजपा नेता जय सिंह वर्मा ने लाभार्थी संपर्क अभियान के बारे में विस्तार से कार्यकार्यताओं को बताया। कार्यशाला की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष धर्मवीर सिंह सोलंकी ने की।
कार्यशाला का शुभारंभ अतिथियों ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित करके किया। मंडल अध्यक्ष धर्मवीर सिंह सोलंकी ने अतिथियों का पटका पहनाकर स्वागत किया। लाभार्थी संपर्क कार्यशाला में शक्ति केंद्र संयोजक शंकि केंद्र प्रभारी और बूथ अध्यक्षो ने सहभागिता की। इस दौरान मंडल प्रभारी रमेश साहू ने कहा कि केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं और नीतियों के लाभार्थियों से संपर्क करना है। सभी कार्यकर्ताओं को लाभार्थियों से घर-घर जाकर संपर्क करना, पत्रक देना, व लाभार्थी के मोबाइल से नंबर पर मिस कॉल करना है। लाभार्थी के फोटो सोशल मीडिया, नमो एप, सरल एप पर अपलोड करना है। लाभार्थी संपर्क अभियान में लगाए गए पदाधिकारियों को इस कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है कार्यशाला को सुरेंद्र शर्मा ने भी संबोधित किया। इस दौरान, विस्तारक सौरभ चौहान, संतोष सिंह राघव, संजय शर्मा, गोपाल राजपूत, जितेंद्र द्विवेदी, मेघ सिंह वर्मा, राधेश्याम वर्मा, नेत्रपाल सविता, अरुण कुमार सोलंकी, मुनेंद्र शर्मा, सुरेंद्र शाक्य, प्रवेश मिश्रा, सुबोध शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी केके सक्सेना मौजूद रहे।