एटा ~ दूसरे की जगह परीक्षा दे रहा था मुन्नाभाई, थाना मलावन पुलिस ने दबोचा दिनांक 17.02.24 को थाना मलावन पर सूचना प्राप्त हुई कि थाना मलावन क्षेत्रांतर्गत कु० मनोहर सिंह इंटर कॉलेज पुराव आसपुर एटा में उ0प्र0 पुलिस आरक्षी की आयोजित द्वितीय पाली की परीक्षा में इनोवेटिव ब्यू कंपनी द्वारा उक्त कालेज में परीक्षा हेतु परीक्षार्थियों की एंट्री के समय नियमानुसार कंपनी के लोगों द्वारा जांचोपरांत परीक्षार्थियों को परीक्षा हेतु उपरोक्त कालेज में एट्री दी गई थी। उसके बाद शक होने पर कक्ष निरीक्षकों की उपस्थिति में पुनः जाँच की गई तो एक अभ्यर्थी अभिषेक पुत्र सर्वेश कुमार निवासी गदनपुर थाना कोतवाली देहात जनपद एटा अन्य परीक्षार्थी के स्थान पर परीक्षा देता हुआ पाया गया है। प्रकरण के संबंध में थाना मलावन पर मुअसं- 22/24 धारा 419, 420 भादंवि बनाम अभिषेक पंजीकृत किया गया है। अभिषेक उपरोक्त को पुलिस अभिरक्षा में लेकर प्रकरण में थानास्तर से अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।