एटा, *कैंडल मार्च निकालकर पुलवामा शहीदों को दी श्रद्धांजलि*
अवागढ़। हिन्दू एकता समूह द्वारा कस्बा में कैंडल मार्च निकाल पुलवामा हमले में बलिदान हुए भारतीय जावाजों को श्रद्धांजलि दी। कार्यकर्ता अवागढ़ तिराहा पर एकत्रित हुए जिसके बाद कैंडल हाथ में लेकर मुख्य बाजार में होते हुए नारेबाजी के साथ शिव जी मन्दिर बाराद्वारी पर कैंडल मार्च का समापन हुआ।
इस मौके पर संगठन उपाध्यक्ष अतुल, संगठन कोषाध्यक्ष मुकेश फौजी, आन्दोलन प्रमुख सोनू महाकाल, संगठन गौ सेवा प्रमुख वीरेश,जिला सचिव एटा प्रशांत, जिला उपाध्यक्ष मयंक, नगर अध्यक्ष दुष्यंत , कृष्णा, आदित्य, अजय,निशांत, इशांत,शिवम, अंकुश, राहुल, अंशु, निखिल, संगम,सुभाष,विशाल, रामू,अभिषेक, गोलू, ऋषभ गुप्ता आदि मौजूद रहे।