एटा। डॉ. लोकमन दास पब्लिक स्कूल के छात्र आर्यन पाल ने जे ई ई मैंस 2024 में 98.63 परसेंटाइल प्राप्त कर जिले में विद्यालय को गौरवान्वित किया है। यह उपलब्धि ऊन्होंने स्व अध्ययन एवं विद्यालय की सहायता से प्राप्त की। सफलता पर प्रबंधक स्वागत पचौरी जी ने आर्यन को सम्मानित किया। इस अवसर प्रधानाचार्या विजया गॉड एवं विद्यालय परिवार के समस्त सदस्य उपस्थित रहे।