एटा
- िनधौली कलां में सांसद
खेल प्रतियोगिता राष्ट्रिय इंटर कॉलेज के मैदान पर आयोिजत की गई। मुख्यअितिथ
लोकसभा प्रभारी रहे। प्रतियोगिता के
दौरान दौड़, लम्बी कूद , कबड्डी, खो-खो
आदि का आयोजन िकया गया।
400 मीटर सीिनयर बालक वगर् में
प्रथम चंद्र वीर यादव, द्वितीय उपदेश
कुमार और तृतीय स्थान पर कमलेश
कुमार व मदन कुमार रहे। 200 मीटर
जूिनयर बालक वगर् में अरिवंद प्रथम,
चंद्रशेखर द्वितीय, उपेंद्र व सुमित तृतीय
नंबर पर रहे। 200 मीटर जूिनयर
बािलका वगर् में प्रथम पूनम, द्वितीय िशवा
और तृतीय प्रयंका, 400 मीटर सीिनयर
बालिका वगर् में प्रथम सुमन, द्वितीय मधु,
तृतीय िशल्पी रहीं।
लंबी कूद बालक वगर् में अिखलेश
कुमार मनोरा प्रथम, चंद्रवीर द्वितीय
रामपुर, सौरभ हंसपुर तृतीय स्थान पर
रहे। कबड्डी बालक वगर् में राम रहीम इंटर
कॉलेज िवजेता, सेंट एंड्रुयूज इंटर कॉलेज
उपिवजेता रहा। कबड्डी बािलका वगर् में
राष्ट्रीय इंटर कॉलेज िवजेता, डीएसएएस
सैंगरा उपिवजेता और खो-खो बालक वगर्
में राष्ट्रीय इंटर कॉलेज िवजेता, बािलका
वगर् में राषटीय इंटर कॉलेज विजेता रहा।
प्रतीयोग्यता कर समापन कायक्रम में
िजला विद्यालय िनरीक्षक चंदकेश िसंह
ने िखलािड़यों को मेडल एवं प्रमाण पत्र
देखकर सम्मािनत किया।