गोरक्षा टीम ने गोवंश को नहर से निकाला
एटा,- विकास खण्ड क्षेत्र के गांव नगला के पास गंगा
हजारा नहर के पुल के नीचे
सटी पक्की नहर में एक
गाय िपछले दो िदनों से फसी
हुई थी।
सोमवार को क्षेत्रीय लोगों
की सूचना पर राष्ट्रीय गोरक्षा
वािहनी के जिलाध्यक्ष सोनू
कुमार टीम के साथ मौके
पर पहुंचे। गौ रक्षकों की
टीम ने रेस्क्यू कर गोवंश
को बाहर निकाला। इसके
बाद गोवंश नजदीक की
ओरनी गोशाला भिजवा
दिया । इस मोके पर गौ बंस
प्रेमी सोनू शमार्, िहमांशु
दीिक्षत दीिक्षत, नीरू यादव,
अनुराग विशष्ठ,रजनीश
कुमार, राहुल सिबता, सौरभ
सोलंकी धीरू यादव,अजय
यादव नितन अजुर्न कुमार
आदि मौजूद रहे।