07 फरवरी को प्रस्तावित प्रांतीय किसान सम्मेलन को सफल बनाने के लिए संगठन के प्रमुख पदाधिकारी एवं सक्रिय कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई तथा संगठन के अग्रिम कार्यक्रमों को सफल बनाने की रणनीति तैयार की गई

एटा, अखिल भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले शहीद पार्क एटा में संगठन के प्रमुख पदाधिकारी एवं सक्रिय कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न हुई उक्त बैठक में सर्वप्रथम 07 फरवरी 2024 को प्रातः 10:30 बजे से राजकीय जिला कृषि एवं औद्योगिक विकास प्रदर्शनी के भव्य पंडाल में प्रस्तावित प्रांतीय किसान सम्मेलन को सफल बनाने के लिए एवं उक्त सम्मेलन में हजारों किसानों को जुटाने के लिए उपस्थित संगठन के प्रमुख पदाधिकारी / कार्यकर्ताओं को अपने अपने क्षेत्र से अधिक से अधिक संख्या में किसानों को लाने की जिम्मेदारी सौंपी गई तथा संगठन के प्रस्तावित अग्रिम कार्यक्रम जीएम रेलवे प्रयागराज के यहां प्रदर्शन, अयोध्या में रामलला के दर्शन एवं लखनऊ के प्रदर्शन आदि को सफल बनाने के लिए भी व्यापक रणनीति तैयार की गई साथ ही संगठन के साथ अधिक से अधिक संख्या में नए साथियों को जोड़ने पर जोर दिया गया जिस पर सभी ने एक मत होकर आतिशीघ्र संगठन विस्तार करने का आश्वासन दिया।
उक्त बैठक के अवसर पर प्रमुख रूप से :- राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल संघर्षी, राष्ट्रीय महासचिव सुरेंद्र शास्त्री, प्रदेश महासचिव रघुवीर सिंह – अरविंद शाक्य, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ राजपाल सिंह वर्मा – कृष्ण मुरारी लाल प्रधान, प्रदेश सचिव हाकिम सिंह वर्मा अडंगा प्रधान, मंडल प्रभारी जदुवीर सिंह, कु0 आशीष प्रताप सिंह, रामनरेश सिंह, सुरेंद्र लोधी, रिजवान भाई, अविनाश कुमार, सोनू, रामवीर सिंह, मैनेजर सिंह, प्रेम सिंह पिप्पल, अशोक कुमार कुशवाह, खूब सिंह वर्मा सहित आदि लोग उपस्थित रहे।
राजकीय जिला कृषि एवं औद्योगिक विकास प्रदर्शनी के भव्य पंडाल में अखिल भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले 07 फरवरी 2024 को प्रस्तावित प्रांतीय किसान सम्मेलन में शामिल होने के लिए
संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष ड्रॉ0 राजपाल सिंह वर्मा जी ने छितौनी दूल्हापुर क्षेत्र में जन संपर्क किया
विकेन्द्र उपाध्याय जी ने जलेसर क्षेत्र के में जनसंपर्क किया
जिला उपाध्यक्ष डॉ0 सुनील जी ने वसुंधरा क्षेत्र में जनसंपर्क कर संगठन के साथीयों को निमंत्रण पत्र सौंप आमंत्रित किया सभी ने साथियों सहित आने का आश्वासन दिया।
सभी साथीयों का ह्रदय की गहराइयों से बहुत बहुत आभार