जनपद एटा अपडेट

राजकीय जिला कृषि एवं औद्योगिक विकास प्रदर्शनी का आयोजन 12 जनवरी से 11 फरवरी तक होगा
मा0 आयुक्त महोदय श्री रविन्द्र जी 12 जनवरी को शाम 06 बजे करेंगे प्रदर्शनी का उद्घाटन, लेजर शो के साथ होगा प्रदर्शनी का आगाज
डीएम प्रेम रंजन सिंह ने एसएसपी राजेश कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारियों के साथ सैनिक पड़ाव पहुंचकर तैयारियों का जायजा लेेते हुए बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने हेतु दिए निर्देश
प्रदर्शनी प्रांगण में स्वच्छता पर विशेष रूप से फोकस करते हुए बेहतर ढंग से साफ सफाई रखी जाए
अपर जिलाधिकारी प्रशासन/प्रभारी अधिकारी प्रदर्शनी आलोक कुमार ने बताया कि प्रदर्शनी के भव्य पण्डाल में 12 जनवरी शुक्रवार को प्रातः 11 बजे हवन पूजन एवं शाम 06 बजे दीप प्रज्ज्वलन, लेजर शो के साथ भव्य शुभारंभ किया जाएगा
प्रदर्शनी में अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग कर प्रदर्शनी का आनंद लें
इस बार प्रदर्शनी में विगत वर्षाें की भांति इस वर्ष भी शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने हेतु संबंधित विभागों द्वारा स्टॉल भी लगाए जा रहे हैं।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ एके बाजपेई, एडीएम वित्त एवं राजस्व आयुष चौधरी, एएसपी धनंजय सिंह कुशवाह, एसडीम सदर सुश्री भावना, क्षेत्रधिकारी विक्रांत द्विवेदी, डीएसटीओ प्रदीप कुमार, बीएसए दिनेश कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी आदि मौजूद रहे।