
बरेली नागरिक सुरक्षा कोर के बड़ा बज़ार पोस्ट अलखनाथ प्रभाग की जनवरी 2024 माह की मासिक बैठक दिनांक 07-01- 2024 दिन रविवार दोपहर 3: 00 बजे आयोजक नितिन सक्सेना (सेक्टर वार्डन) केला बाग निकट खन्ना स्टील वाली गली, पोस्ट वार्डन) अनुकाम शर्मा,के दिशा निर्देशन में सम्पन्न हुई। दिसम्बर माह की बैठक के सभी बिंदुओं पर विचार के उपरांत बैठक में उपस्थित सभी वार्डनों को हाउस होल्ड पंजिका को पूरा करने का निर्देश दिया ,इस माह में प्रशिक्षण कराने पर विचार किया ,, ।बैठक के अंत में नितिन सक्सेना ने सभी का आभार व्यक्त किया। बैठक में निम्नलिखित वार्डन उपस्थित रहे।
1- अनुकाम शर्मा(pw )
२- मो आरिफ खान
3- नितिन सक्सेना
4- ऋषभ कुमार (प्रस्तावित सै. वा.)
5- विशाल जौहरी
6- नवतेज अग्रवाल
7- प्रभात चौधरी
8- अजीत सिंह
9- नीलम रस्तोगी
10 अभिनव कपूर
11 यश शुक्ला
12 सौरभ अग्रवाल
अनुकाम शर्मा
पोस्ट वार्डन
पोस्ट बड़ा बाजार
नागरिक सुरक्षा कोर, बरेली।