एटा

आज दिनांक 18.12.2023 को “ऑपरेशन जागृति” अभियान के तहत थाना मलावन पर यूनिसेफ के प्रतिनिधि श्री शैलेंद्र प्रताप सिंह सहित क्षेत्राधिकारी सकीट श्री कृष्ण मुरारी द्वारा ” सकीट सर्किल के पुलिस कर्मियों की प्रशिक्षण कार्यशाला” आयोजित कर ऑपरेशन जागृति अभियान के क्रियान्वयन उद्देश्य एवं अभियान को सफल बनाने के संबंध में प्रशिक्षित किया गया
प्रशिक्षण के मुख्य बिंदु निम्नलिखित है
- महिलाओं और बच्चों के विरुद्ध हिंसा की रोकथाम।
- कानूनी तंत्र का दुरुपयोग रोकना।
- साइबर अपराधों को रोकना।
- झूठे प्रकरण दर्ज न करना एवं कानून का दुरुपयोग न करना।
- साइबर हिंसा से सुरक्षा एवं उससे संबंधित जागरूकता के संबंध में जागरूक करना।
- समुदाय को हिंसा के विरुद्ध एकजुट होने के लिए प्रोत्साहित करना।
- सामुदायिक निगरानी जैसे वीसीपीसी बैठक पोषण पखवाड़ा महिला एवं बाल सभा इत्यादि का उपयोग कर जागरूक करना।
- संपत्ति विवादों दुष्कर्म, छेड़खानी आदि के झूठे प्रकरण के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक करना।
- लोगों को साइबर अपराधों के रिपोर्टिंग के बारे में जागरूक करना।