
जनपद बरेली
थाना फतेहगंज पश्चिमी, स्मैक तस्कर को 15 ग्राम अवैध स्मैक जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 1 लाख 80 हजार रुपये है के साथ गिरफ्तार किया गया
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली द्वारा अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण,बरेली के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी मीरगंज के कुशल पर्यवेक्षण में थाना फतेहगंज पश्चिमी पुलिस टीम द्वारा चिटौली अन्डर पास से सर्विस रोड की तरफ अभियुक्त अनिल पुत्र जयवीर सिहं निवासी ठाकुरद्वारा बंसत विहार वार्ड नं0 4 थाना फतेहगंज पश्चिमी जनपद बरेली उम्र 54 वर्ष को 15 ग्राम अवैध स्मैक जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 1 लाख 80 हजार रुपये है, के साथ गिरफ्तार किया गया ।इस सम्बन्ध में थाने फतेहगंज पश्चिमी पर मु0अ0सं0 344/2023 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
अनिल पुत्र जयवीर सिहं उम्र 54 वर्ष निवासी ठाकुरद्वारा बंसत विहार वार्ड नं0 4 थाना फतेहगंज पश्चिमी जनपद बरेली ।
बरामदगी का विवरणः-
अभियुक्त के कब्जे से कुल 15 ग्राम अवैध स्मैक जिसकी कीमत लगभग 1 लाख 80 हजार रुपये है बरामद होना
पूछताछ का विवरण:-
अभियुक्त से पूछताछ में यह जानकारी हुई कि संबंधित अभियुक्त हाईवे से जाने वाले ट्रक चालको से खरीदकर फुटकर रुप से घूम घूमकर क्षेत्र में बेचता हैं आज बेचने के लिये जा ही रहा था कि पकड़ा गया ।