जनपद के तीन केन्द्रों पर सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड
डीएम, एसएसपी सहित अन्य अधिकारियों ने केंद्रों पर जाकर परीक्षा अवस्थाओं का लिया जायजा

एटा। जिला मजिस्ट्रेट सुखलाल भारती एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में जनपद के तीन केन्द्रों पर संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड 2020 का आयोजन किया गया। परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को मुख्य प्रवेश द्वार पर कड़ी तलाशी के साथ-साथ सैनिटाइज कराने के उपरांत ही परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया गया। परीक्षा कक्ष में परीक्षार्थियों को सामाजिक दूरी का पालन करते हुए बैठाया गया। *डीएम, एसएसपी ने* इस दौरान गांधी स्मारक इण्टर काॅलेज, अविनाशी सहाय आर्य इण्टर कालेज पहुंचकर परीक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। प्रत्येक केंद्र पर निरीक्षण के दौरान पीने के पानी एवं शौचालय, साफ सफाई, सैनिटाइजेशन आदि की सुविधा उपलब्ध पाई गई। जनपद के 3 केंद्रों पर आयोजित परीक्षा के दौरान कुल 966 परीक्षार्थियों में से 122 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए।
इस दौरान एडीएम प्रशासन विवेक कुमार मिश्र, एसडीएम अबुल कलाम, एसडीएम एसपी वर्मा, क्षेत्राधिकारी राज कुमार सिंह, डीआईओएस मिथलेश कुमार, बीएसए संजय सिंह आदि ने भी परीक्षा व्यवस्थाओ का जायजा लिया।