स्वालम्बन से आर्थिक जीवन पर कार्य करेगा कायस्थ पाठशाला- डा. सुशील कुमार सिन्हा

कायस्थों के राजनैतिकसामाजिक और युवाओं के रोजगार स्वालम्बन से आर्थिक जीवन पर कार्य करेगा कायस्थ पाठशाला- डा. सुशील कुमार सिन्हा

वाराणसी 10 दिसम्बर 2023। कायस्थ पाठशाला प्रयागराज के वाराणसी जनपद के निवासी न्यासियों की एक बैठक होटल पूजा रेजीडेंसी महमूरगंज में अपराह्न पूर्व शासकीय अधिवक्ता बयोवृद्ध एडवोकेट प्रदीप वर्मा जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक का संचालन सामाजिक कार्यकर्ता चित्रांश अरविन्द श्रीवास्तव ने किया, बैठक में आगामी 25 दिसम्बर को प्रयागराज में सम्पन्न होने वाले एशिया के सबसे बड़े ट्रस्ट कायस्थ पाठशाला चुनाव पर चर्चा हुई इस अवसर पर मुख्य अतिथि रामकिशुन पी.जी.कालेज के प्राचार्य एवं न्यासी डा.आनन्द प्रकाश श्रीवास्तव के अलावा सामाजिक कार्यकर्ता गुलाब श्रीवास्तव रहे। बैठक में सभी वक्ताओं ने कायस्थ पाठशाला पर चर्चा करते हुए कहा कि कायस्थ समाज के राजनैतिक सामाजिक आर्थिक व युवाओं के रोजगार स्वालम्बन पर कायस्थ पाठशाला प्रयागराज अपनी अग्रणी भूमिका निभा सकता है जिसके लिए पाठशाला के अध्यक्ष की जिम्मेदारी व दायित्व की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण है।इस दायित्व व जिम्मेदारी को सम्भालने के लिए पेशे से चिकित्सक अध्यक्ष पद के प्रत्याशी डाक्टर सुशील कुमार सिन्हा ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी, जिनका स्वागत व अभिनन्दन सैकड़ों की संख्या में उपस्थित सभी न्यासियों ने किया।इस अवसर पर डा.सिन्हा ने बताया इस बार के चुनाव में प्रयागराज के सर्वाधिक आदरणीय वरिष्ठ न्यासियों द्वारा संयुक्त रुप से मुझे आशीर्वाद दिया है अब मैं बाबा भोलेनाथ की नगरी काशी में आपसे आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए आया हूं । समाज के लिए कुछ अच्छा करने हेतु मैंने सभी वरिष्ठ जनों के सम्मान में पन्द्रह सूत्रीय संकल्प मैंने लिया है जिसे त्वरित गति से निर्वाचित होने पर लागू किया जाएगा संकल्प पत्र जरुर कायस्थ समाज के उत्थान में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा ऐसा मेरा मानना है मेरा संकल्प है कि-
एशिया का सबसे बड़ा ट्रस्ट बनाने हेतु समस्त कायस्थ परिवार के एक-एक सदस्य को इसका मेंबर बनाना है ऑनलाइन के माध्यम से मात्र 100 रूपये में ।
कायस्थ पाठशाला से जुड़े समस्त विद्यालयों के निर्मित भवन और शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करके उच्चतम स्तर पर ले जाना। एक सर्वसुविधायुक्त मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल का निर्माण कराना जिसमें पैथोलॉजी लैब डायग्नोस्टिक सेंटर फिजियोथैरेपी सेंटर एवं आई सी यू एम्बुलेंस भी हो जिसमें न्यासधारियों को वरियता एवं छूट रहेगी।
ब्लड बैंक’ एवं ऑक्सीजन बैंक का निर्माण करना।
मुंशी कालीप्रसाद कुलभास्कर विश्वविद्यालय की स्थापना करना जिसमें इंजीनियरिंग कॉलेज मेडिकल कॉलेज पैरामेडिकल पॉलिटेक्निक व ई लाईब्रेरी की स्थापना करना एवं उसमें रोजगार परक पाठ्यक्रम के तहत छात्रों को रोजगार उपलब्ध करना।
बैठक में मुख्य अतिथि डा. आनन्द प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि कायस्थ हमेशा सर्वजनहिताय कार्य किया है इसका प्रमाण आजादी से पहले और आजादी के बाद कायस्थ महापुरुषों की दक्षता है इसलिए आज पूरा देश बाबू राजेन्द्र प्रसाद लाल बहादुर शास्त्री बाबू सम्पूर्णानंद जी को याद करता जिससे गर्व की अनुभूति होती है मुझे उम्मीद है कि कायस्थ पाठशाला भी ठीक सर्वजनहिताय व सर्वजन सुखाय की विचारधारा को विकसित करेगा।बैठक की अध्यक्षता कर रहे बयोवृद्ध अधिवक्ता व न्यासी चित्रांश प्रदीप कुमार वर्मा ने कहा कि काशी के न्यासियों ने परिवर्तन का मन बना लिया है डाक्टर सुशील सिन्हा द्वारा ज़ारी संकल्प पत्र में युवाओं के स्वालम्बन रोजगार वहीं वृद्धो एवं विधवाओं के लिए अच्छी पेंशन सुविधा के साथ साथ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विश्वविद्यालय की स्थापना सहित समाज के उज्जवल भविष्य के लिए सभी से समर्थन की अपील किया।बैठक के अन्त में न्यासी एवं समाजसेवी शशिकान्त श्रीवास्तव ने उपस्थित सभी न्यासियों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। बैठक में सर्वश्री न्यासी चित्रांश राजेन्द्र श्रीवास्तव राजेश श्रीवास्तव इंजीनियर कौशलेंद्र कुमार श्रीवास्तव अजय श्रीवास्तव चकाचौंध ज्ञानपुरी अजय श्रीवास्तव दीपू सुनील श्रीवास्तव संजू आनन्द श्रीवास्तव डब्लू संजय श्रीवास्तव पप्पू, एडवोकेट अरुण श्रीवास्तव नरेंद्र श्रीवास्तव प्रमोद श्रीवास्तव दीपक श्रीवास्तव रवि श्रीवास्तव राकेश श्रीवास्तव शैलेश श्रीवास्तव मनोज श्रीवास्तव राजीव श्रीवास्तव डा अशोक श्रीवास्तव अमित श्रीवास्तव विजय वर्मा विरेन्द्र श्रीवास्तव इंजीनियर प्रदीप वर्मा अनिल श्रीवास्तव आदि ने विचार प्रस्तुत किया।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks