
कासगंज,पुलिस मुठभेड़ में घायल : गिरफ्तार , अभियुक्त पर एक दर्जन से ज्यादा , संगीन धाराओं में हैं मुकदमे दर्ज।
पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देशन में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना सहावर पुलिस द्वारा क्षेत्राधिकारी सहावर अजीत चौहान के नेतृत्व में थाना सहावर पुलिस व एस ओ जी टीम के संयुक्त चैकिंग कार्यक्रम के दौरान मुअसं 82/23 भादंवि की धारा 323/554/506व 3(1) द ध एस सी /एस टी एक्ट में वांछित एक अभियुक्त पप्पू पुत्र कल्लू खां निवासी ग्राम रारा थाना सुन्न गढ़ी कासगंज , नगला नन्नू मोड़ थाना सहावर , पर पुलिस मुठभेड़ में बायें पैर में गोली लगने से घायल हो गया।
अपर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र दुबे ने बताया कि घायल अभियुक्त को नियमानुसार इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया है उन्होंने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ थाना सुन्न गढ़ी में गुण्डा एक्ट , हत्या ,110 जी , एस सी / एस टी एक्ट जैसी संगीन धाराओं में एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं । उन्होंने बताया कि अभियुक्त के पास से एक तमंचा 315 बोर, दो जिन्दा कारतूस 315 बोर , एक खोखा कारतूस 315 बोर , एक मिस कारतूस 315 बोर , एक मोटरसाइकिल बुलेट , बिना नम्बर प्लेट की (संदिग्ध) तथा 450 रु नकद बरामद हुए हैं।