
पहला मजदूर निकला और बोला ये विश्वास से भरे खुशी के आंसू है… मुझे विश्वास था कि वो आयेंगे मुझे बचाने, मुझे इतना यकीन था,*
इस मुस्कान की वजह यही है.. उत्तरकाशी टनल में फसे श्रमिक…… विश्वास और विज्ञानं ज़ब एक होती है तब ऐसे ही करिश्मे देखने को मिलते है। उत्तरकाशी में फसे मजदूरों के आंसुओ नें वो कह दिया है जिसे शब्दों की कोई जरुरत नहीं है। वो जीत गए है, उस जंग से जिसे विज्ञानं नें विश्वास के साथ मुमकिन कर दिखाया है।….. *सभी मजदूरों के सकुशल टनल से बाहर निकलने की CONFERENCE NEWS शुभकामनायें देता है व केंद्र सरकार व राज्य सरकार के साथ सभी रेसक्यू टीम को सधन्यवाद