स्वरोजगारपरक योजनाओं के अन्तर्गत आॅॅनलाईन स्वरोजगार संगम कार्यक्रम सम्पन्न
एटा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा आनलाईन स्वरोजगार संगम का आयोजन वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया। डीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार जनपद में आत्म निर्भर उ0प्र0 रोजगार अभियान, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं ओडीओपी एक जनपद एक उत्पाद एवं अन्य योजनाओं के ऋण वितरण हेतु शासन द्वारा आवंटित लक्ष्य की प्रतिपूर्ति हेतु अधिक से अधिक लाभार्थियों का चिन्हांकन किया जाए।

डीएम द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत ओमपाल निवासी नगला अयार को सटरिंग कार्य हेतु 5.50 लाख, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत मनोज कुमार निवासी ग्राम कुनैठा को टेण्ट हाउस के लिए पांच लाख, ओडीओपी वित्त पोषण सहयता योजना के तह शुभम गुप्ता निवासी जलेसर को घुंघरू घण्टी टेªेडिंग हेतु 11 लाख, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत देवत्त उपाध्याय को आॅटो पाटर््स दुकान हेतु 02 लाख, आत्म निर्भर भारत योजना के तहत दिनेश वाष्र्णेय को चिकोरी प्रोसेसिंग हेतु 140 लाख, विशाल गोयल को रेस्टोरेंट हेतु 22 लाख की सहायता राशि के डमी चैक वितरित किए गए।
इस अवसर पर जीएमडीआईसी अनुराग यादव, ग्रामीण बैंक आॅफ आर्यावर्त एवं भारतीय स्टेट बैंेक के प्रतिनिधि एवं उद्यमी आदि मौजूद रहे।