जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग

जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग

बिहार वैशाली हाजीपुर न्यूज

वैशाली समाहरणालय, हाजीपुर
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, भारत सरकार नई दिल्ली के द्वारा 500 अकांक्षी प्रखण्डो का चयन किया गया है, जिसके अन्तर्गत वैशाली जिले के लालगंज प्रखण्ड का चयन किया गया है। आज दिनांक-24.11.2023 को समय-11.00 बजे अपर समाहर्ता,वैशाली के कार्यालय कक्ष में बैठक आहूत की गई, जिसमें प्रखण्ड परिसर लालगंज में दिव्यांगजनों का परीक्षण शिविर दिनांक 11.12.2023 एवं 12.12.2023 को आयोजित की जाएगी ।

एडीप योजना का लाभ वैसे दिव्यांगजनों को दिया जाता है जिनका दिव्यांगता का प्रतिशत 40% या अधिक हो, वे लालगंज प्रखण्ड के निवासी हो एवं उनकी पारिवारिक आय र 22500/- प्रति माह या इससे कम हो। साथ ही अन्य दस्तावेज के तहत UDID कार्ड की छाया प्रति, दिव्यांगता प्रमाण-पत्र की छाया प्रति, आधार कार्ड की छाया प्रति, सक्षम प्राधिकार से निर्गत आय प्रमाण-पत्र की छाया प्रति, आवासीय प्रमाण-पत्र की छाया प्रति साथ लाना अनिवार्य है। इसके तहत कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण प्रदान करने हेतु परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है।

ज्ञातव्य हो कि यह केवल परीक्षण शिविर है एवं परीक्षण के उपरांत कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण के वितरण हेतु तिथि का निर्धारण बाद में किया जाएगा एवं इसकी सूचना चयनित लाभुकों को उपलब्ध करायी जाएगी। वैसे दिव्यांगजन जिनका UDID कार्ड नहीं बना हो वे शिविर में ही UDID कार्ड का पंजीकरण करा सकते है। उल्लेखनीय है कि बैट्रीचालित ट्राईसाईकिल हेतु दिव्यांगता का प्रतिशत 80% या उससे अधिक हो तभी उन्हें इसका लाभ दिया जाएगा।

उक्त बैठक में अपर समाहर्ता वैशाली के साथ उप विकास आयुक्त, वैशाली, सिविल सर्जन वैशाली के प्रतिनिधि, अनुमंडल पदाधिकारी, हाजीपुर, वरीय उप समाहर्ता (प्रभारी) लालगंज, सचिव रेड क्रॉस, हाजीपुर, उप निदेशक जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग, वैशाली एवं श्री आर. के. ढल, पी०&ओ० अधिकारी उपस्थित हुए।अविनाश रंजन की रिपोर्ट

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks