
एटा- थाना मारहरा पुलिस द्वारा “ऑपरेशन मुस्कान” के तहत कस्बा मारहरा में परिजनों से बिछड़ी 04 वर्षीय बच्ची को सकुशल बरामद कर लौटाई परिजनों के चेहरे पर मुस्कान।
…………………………….
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री राजेश कुमार सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर श्री सुनील कुमार त्यागी के नेतृत्व में थाना मारहरा पुलिस द्वारा मौ0 कटरा कस्बा व थाना मारहरा एटा से बडा बाजार में धीरेन्द्र अपनी पत्नी व बेटी उम्र करीब 04 वर्ष के साथ बाजार आए तथा खरीददारी करने लगे उसी दौरान उनकी पुत्री कहीं बिछड़ गयी। परिजनों द्वारा थाना मारहरा पर अपनी बेटी के गुम होने की सूचना दी। सूचना मिलते ही आधा घन्टे में थाना मारहरा पुलिस द्वारा अथक प्रयास के बाद आपरेशन मुस्कान के तहत 04 वर्षीय बच्ची को सकुशल बरामद कर उसके माता पिता के सुपुर्द किया गया। परिजनों द्वारा एटा पुलिस का धन्यवाद देते हुए भूरि भूरि प्रशंसा की गई।