
#Etah Corona Update…
स्टेट बैंक के मैनेजर की पुत्री और चालक सहित 17 नए संक्रमित
◾16 पॉजिटिवों की जांच एंटीजन रैपिड किट और एक की जिला चिकित्सालय में ट्रू-नेट मशीन से हुई
◾जिले में सक्रिय केसों की सख्या 184 हुई
◾16 संक्रमित ठीक होकर घर को भेजे गए हैं
◾सीएमओ डा. अरविंद गर्ग ने बताया कि गुरुवार को जिलेभर में हुई 1096 कोरोना जांच में 17 कोरोना पॉजिटिव निकले
आरटीपीसीआर जांच के लिए 329 सैंपल व एंटीजन रैपिड किट से 754 सैंपल लेकर जांच हुई
◾जिसमें ब्लॉक निधौलीकलां के नगला दुबे में एक ही परिवार के चार लोग संक्रमित निकले है। इस परिवार का एक सदस्य बुधवार को संक्रमित निकला है
◾ब्लॉक शीतलपुर के कांशीराम कॉलोनी और कठौला में 104 जांच हुई जिसमें तीन कोरोना संक्रमित निकले
◾अलीगंज में दो कोरोना संक्रमित निकले हैं
◾स्वास्थ्य विभाग के पोर्टल पर एसबीआई बैंक मैनेजर की 28 वर्षीय पुत्री, 33 वर्षीय चालक, 27 वर्षीय महिला संक्रमित निकले हैं
◾जिला अस्पताल में ट्रू-नेट मशीन से हुई 13 जांच में एक कोरोना संक्रमित निकला है
◾वर्तमान में 20 कोरोना संक्रमित होम आइसोलेशन में है
◾जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 479 हुई
◾जनपद में सक्रिय केस हुए 183
◾269 मरीज स्वस्थ होकर घर पहुंचे, 10 लोगों की हुई मौत
◾सीएमओ डा. अरविंद गर्ग ने दी जानकारी
◾पूर्ण जानकारी के लिए पढ़े दैनिक जिला टाइम्स का आगामी अंक